दिल्ली-एनसीआर में रविवार दोपहर से शुरू हुई झमाझम बारिश ने लोगों को चिलचिलाती धूप और उमस से राहत दिला दी है। लगातार बारिश के चलते मौसम सुहाना हो गया है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
मॉनसून तय समय से पहले पहुंचा दिल्ली
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून ने अपनी सामान्य तिथि 30 जून से एक दिन पहले, यानी 29 जून को ही दिल्ली-एनसीआर में दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले कुछ घंटों में 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।
कल भी बारिश के आसार, मौसम रहेगा सुहावना
आईएमडी ने यह भी बताया कि सोमवार को भी दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इससे गर्मी से राहत का दौर जारी रहेगा।
Comments (0)