केरल - केरल के कोझिकोड जिले में बर्ड फ्लू (Bird Flu) फैलने की पुष्टि हुई है। जानकारी के अनुसार, एक सरकारी मुर्गी पालन केंद्र में बर्ड फ्लू (Bird Flu)फैल गया है। इसकी बजह से लगभग 1 हजार 8 सौ मुर्गियों की संक्रमण से मौत हो गई है।
Bird Flu की रोकथाम के लिए दिए गए निर्देश
जानकारी के अनुसार, बर्ड फ्लू वायरस की पुष्टी उस मुर्गी पालन केंद्र की मुर्गियों में पाई गई, जिनका पालन जिला पंचायत करती है। वहीं इस मामले को देखते हुए केरल की पशुपालन मंत्री जे चिंचू रानी ने इस संबंध में बताया कि, केंद्र सरकार के निर्देशों और प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। उन्होंने वायरस के रोकथाम के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
शुरूआती जांच में बर्ड फ्लू फैलने के संकेत है
केरल सरकार की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि, शुरूआती जांच में बर्ड फ्लू फैलने के संकेत है। वहीं टेस्ट की सटीक जांच के लिए एमपी की राजधानी भोपाल की प्रयोगशाला में भेजा गया है। आपको बता दें कि, मुर्गी पालन केंद्र में 5000 से अधिक मुर्गियां थी जिनमें से लगभग 1800 मुर्गियों की संक्रमण के कारण मौत हो गई है। इन मरी हुई मुर्गियों को जिला प्रशासन की रेखदेख में विभिन्न सुरक्षित जगहों पर दफनाने के निर्देश दिए गए हैं।
कोट्टायम जिले में 6,000 से अधिक पक्षियों को मारा गया
आपको बता दें कि, इससे पहले भी राज्य के कोट्टायम जिले में 6,000 से अधिक पक्षियों को मार दिया गया है। मारे गए पक्षियों में अधिकतर बत्तखें शामिल है। वहीं राज्य के तिरूवनंतपुरम जिले में भी कुछ दिन पहले बर्ड फ्लू से बचने के लिए 2 गांव में लगभग 3 हजार मुर्गियों को मारा गया था। बर्ड फ्लू के कथित प्रकोप के कारण अब मुख्य भूमि से फ्रोजन चिकन के ट्रांसपोर्टेशन पर प्रतिबंध लगा दिया है।
ये भी पढ़ें - Marion Biotech: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दी चेतावनी, बच्चों को न पिलाएं भारत के मैरियन बायोटेक के सिरप
Comments (0)