राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकियां मिलने का सिलसिला जारी है। ताजा मामला सोमवार को सामने आया, जब द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई।
धमकी मिलते ही एहतियातन स्कूल परिसर को तुरंत खाली कराया गया। मौके पर बम निरोधक दस्ता और दिल्ली पुलिस की टीम पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल, कोई भी संदिग्ध या विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है।
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं। इससे पहले भी दिल्ली के कई स्कूलों को इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं।
Comments (0)