मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हरियाणा दौरे पर रहे। वे गुरुग्राम स्थित पार्टी कार्यालय गुरुकमल में कलस्टर की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने संबोधन करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार नहीं होती तो जम्मू कश्मीर से कोई धारा-370 नहीं हटा सकता था। मोदी सरकार से पहले जम्मू-कश्मीर में 40 हजार लोगों की निर्मम हत्या हुई। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है।
इससे पहले डॉ यादव का कार्यालय पहुंचने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्वागत किया। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल नूंह में आयोजित कार्यक्रम के बाद गुरुकमल कार्यालय में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिलने पहुंचे थे। यहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का औपचारिक स्वागत भी किया। इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अपने आगामी कार्यक्रमों के लिए निकल गए।
बैठक में औपचारिक स्वागत के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोकसभा चुनाव से संबंधित विभिन्न संगठनात्मक मुद्दों के साथ-साथ पार्टी की रणनीति पर भी चर्चा की और चुनाव प्रबंधन की बातें बताई। डॉ. यादव ने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में पार्टी की बड़ी जीत सुनिश्चित करने के लिए अभी से पूरी तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया। कलस्टर की इस बैठक में गुरुग्राम, फरीदाबाद और महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा के चुनाव प्रबंधन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज हरियाणा दौरे पर रहे। वे गुरुग्राम स्थित पार्टी कार्यालय गुरुकमल में कलस्टर की बैठक में शामिल हुए
Comments (0)