शुक्रवार (2 जून) की शाम को ओडिशा के बालासोर में भीषण रेल हादसा हो गया। यहां कोरोमंडल एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनें आपस में टकरा गईं। तीन ट्रेनों के दुर्घटनाग्रस्त होने से 288 लोगों की मौत हो गई और लगभग 900 लोग घायल हो गए। भयानक ट्रेन हादसे के बाद विपक्ष बार-बार रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग कर रहा है। इस बीच, कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस दुखद घटना पर ट्वीट करते हुए खेद जताया है।
ट्वीट कर व्यक्त किया शोक
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने लिखा, ‘बालासोर ट्रेन हादसे की खबर हृदय विदारक है। ईश्वर सब दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दे व परिवार जनों को ये क्षति सहने की ताकत दे। उम्मीद है कि ये हादसा अखबार कि सुर्खियों तक सीमित नहीं रह जाएगा। रेल सुरक्षा में चूक की संपूर्ण जांच होगी। जिम्मेवारी निर्धारित होगी, दोषियों को सजा मिलेगी और जरूरी सुरक्षा मापदंडों में बदलाव कर भविष्य में ऐसे हादसों पर रोक लगेगी।‘बालासोर ट्रेन हादसे की खबर हृदय विदारक है।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 2, 2023
ईश्वर सब दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दे व परिवार जनों को ये क्षति सहने की ताक़त दे।
उम्मीद है कि ये हादसा अख़बार कि सुर्ख़ियों तक सीमित नहीं रह जाएगा। रेल सुरक्षा में चूक की संपूर्ण जाँच होगी, जुम्मेवारी निर्धारित होगी,… https://t.co/UZSgJ8Dmsb
बाहानगा बाजार स्टेशन पर हुआ हादसा
बालासोर रेल हादसा 2 जून शाम करीब 7 बजकर 20 मिनट पर हुआ। रेलवे अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु से हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे अचानक बाहानगा बाजार में पटरी से उतकर दूसरी पटरी में जा गिरे। ट्रेन के डिब्बे दूसरी पटरी पर आ रही शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस 12841 से टकरा गए। जिसके बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस के करीब कई डिब्बे पटरी से उतर गए और दूसरी तरफ से आ रही मालगाड़ी से टकरा गए। जानकारी के मुताबिक हादसा हावड़ा से करीब 255 किलोमीटर दूर बाहानगा बाजार स्टेशन पर हुआ। ओडिशा के बालासोर में हादसे के बाद रेलवे की ओर से मृतकों की परिजनों को 10 लाख रुपये और गंभीर रूप से जख्मी लोगों को दो लाख रुपये की मदद देने का एलान किया गया है। प्रधानमंत्री राहत कोष से भी मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपये की मदद देने की बात कही गई है।Read More: 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने BJP को हराने के लिए बनाई ये खास रणनीति
Comments (0)