दिल्ली के कथित शराब घोटाले के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। राउज एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार को अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है। ये समन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को अर्जी पर भेजा गया है। कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल से 16 मार्च तक पेश होने का निर्देश दिया है।
दरअसल, कथित दिल्ली शराब नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन का पालन नहीं करने के लिए ईडी ने कोर्ट में दूसरी शिकायत की थी। जिस पर अदालत ने एक्शन लिया है। इससे पहले ईडी अरविंद केजरीवाल को 8 समन जारी कर चुकी है लेकिन वो एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं। अरविंद केजरीवाल ने इन सभी समनों को गैरकानूनी बताया। उन्होंने कहा था कि ईडी के समन गैरकानूनी है लेकिन वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सवालों के जवाब देने के लिए तैयार हैं।
दिल्ली के कथित शराब घोटाले के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। राउज एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार को अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है। ये समन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को अर्जी पर भेजा गया है। कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल से 16 मार्च तक पेश होने का निर्देश दिया है।
Comments (0)