मुंबई - RSS प्रमुख मोहन भागवत के मुसलमानों को डरने की आवश्यकता नहीं वाले बयान पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है। AIMIM चीफ ने पूछा है कि, मुसलमानों को भारत में रहने या हमारे धर्म का पालन करने की अनुमति देने वाले मोहन (RSS) कौन होते है? आगे उन्होंने कहा कि, अल्लाह ने चाहा इसलिए हम भारतीय हैं।
RSS प्रमुख ने मुसलमानों को लेकर ये कहा था
आपको बता दें कि, हाल ही में आरएसएस प्रमुख ने मुसलमानों को लेकर एक बयान दिया था। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने बोला था कि, भारत में मुस्लिमों को डरने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, इस्लाम को किसी भी तरह का भय नहीं है। लेकिन उन्हें अपनी श्रेष्ठता को लेकर बड़बोले बयानबाजी जरूर ही छोड़ देनी चाहिए।
ओवैसी ने ट्वीट कर पूछा...
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करते हुए पूछा कि, मोहन कौन हैं, जो मुसलमानों को भारत में रहने या हमारे धर्म का पालन करने की 'अनुमति' दें? हम भारतीय हैं क्योंकि अल्लाह ने चाहा। उन्होंने आगे लिखा कि, हमारी नागरिकता पर शर्तें लगाने की हिम्मत कैसे की? हम भारत में अपने भरोसे को समायोजित या नागपुर में कथित ब्रह्मचारियों के समूह को खुश करने के लिए नहीं हैं।
मोहन को हिंदुओं का प्रतिनिधि किसने चुना?
असदुद्दीन ओवैसी यहीं नहीं रूके आगे उन्होंने कहा कि, चीन के लिए यह चोरी व साथी नागरिकों के लिए सीनाजोरी क्यों? क्या हम सही में युद्ध में है तो क्या संघ सरकार 8 सालों से सो रही है? उन्होंने पूछते हुए कहा कि, मोहन को हिंदुओं का प्रतिनिधि किसने चुना? क्या वह 2024 में चुनाव लड़ रहे है? उनका स्वागत है। ओवैसी ने कहा कि, बहुत से ऐसे हिंदु है जो आरएसएस की बयानबाजी को भड़काऊ मानते हैं। ऐसे में अल्पसंख्यक कैसा महसूस करते होंगे ये दूर की बात हैं।
ये भी पढ़ें - Rahul Gandhi T-shirt : मुख्तार अब्बास नकवी का राहुल गांधी पर तंज, बोले – टीशर्ट पहनकर कोई संन्यासी नहीं बन सकता
Comments (0)