बची हुई लोकसभा की टिकटों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कोर कमेटी की बैठक कल यानी बुधवार को होगी। इसदौरान पंजाब, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार की बची सीटों को लेकर कल और परसों, दो दिन दिल्ली में कोर ग्रुप की बैठक होगी। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह भी बैठक में शामिल हो सकते हैं। कोर ग्रुप के जरिए केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले नामों पर मंथन होगा।
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों का ऐलान करते हुए पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कई दिग्गजों को किनारे किया गया। अब दूसरी लिस्ट को लेकर भी चर्चा तेज है। माना जा रहा है कि दूसरी लिस्ट में पार्टी बड़ी संख्या में टिकट काट सकती है।
दरअसल, इस बैठक में दूसरी सूची के नाम फाइनल होंगे। इसके बाद 7 या 8 मार्च को दूसरी लिस्ट जारी करने की संभावना है। इस लिस्ट में यूपी, महाराष्ट्र, तेलंगाना और राजस्थान समेत कई राज्यों से नाम हो सकते हैं।
बची हुई लोकसभा की टिकटों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कोर कमेटी की बैठक कल यानी बुधवार को होगी। इसदौरान पंजाब, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार की बची सीटों को लेकर कल और परसों, दो दिन दिल्ली में कोर ग्रुप की बैठक होगी। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह भी बैठक में शामिल हो सकते हैं। कोर ग्रुप के जरिए केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले नामों पर मंथन होगा।
Comments (0)