जनपद उत्तरकाशी में आज सुबह 40 मिनट के अंदर तीन भूकंप के झटके महसूस किए गए है। पहला झटका 7 बजकर 42 मिनट पर महसूस किया गया, जिसकी त्रीवता 2.7 नापी गई। वहीं 8 बजकर 19 पर दो झटके जो एक साथ महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी त्रीवता 3.5 मापी नापी गई है जिससे जनपद के लोगों में दहशत बनी रही। लोग घरों से काफी देर तक बाहर दिखाई दिए।
आपदा कट्रोल रूम अलर्ट
भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी के भटवाड़ी प्रखंड में बताया जा रहा है। भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 5 किलोमीटर रहा, जिस कारण जनपद में तेज झटके महसूस हुए। फिलहाल नुकसान की कोई सूचना नहीं है। आपदा कट्रोल रूम पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।
क्यों आता है भूकंप?
दरअसल, पृथ्वी की चार प्रमुख परतें हैं, जिसे इनर कोर, आउटर कोर, मेंटल और क्रस्ट कहते हैं। जानकारी के अनुसार, पृथ्वी के नीचे मौजूद प्लेट्स घूमती रहती हैं, जिसके आपस में टकराने पर पृथ्वी की सतह के नीचे कंपन शुरू होता है। जब ये प्लेट्स अपनी जगह से खिसकती हैं तो भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। इस जगह पर सबसे ज्यादा भूकंप का असर रहता है। हालांकि, भूकंप की तीव्रता अगर ज्यादा होती है तो इसके झटके काफी दूर तक महसूस किए जाते हैं।
Comments (0)