जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। आइए जानते हैं कि इन दोनों स्थानों पर रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता कितनी दर्ज की गई है।
जम्मू-कश्मीर में कब और कितनी तीव्रता का भूकंप आया?
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, रविवार और सोमवार की रात के बीच जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई है। इसका केंद्र किश्तवाड़ में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
अरुणाचल प्रदेश में कितनी रही तीव्रता?
अरुणाचल प्रदेश में भी रविवार देर रात भूकंप के झटकों से धरती कांप उठी। यह भूकंप रात 10 बजकर 59 मिनट पर आया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 3.4 रही और इसका केंद्र ऊपरी सुबनसिरी जिले में, जमीन से 5 किलोमीटर नीचे था।
Comments (0)