राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सरकार ने लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। कांग्रेस सरकार प्रदेश के लोगों को 1 जून से मुफ्त बिजली देगी। इसमें 100 यूनिट तक बिजली खपत वाले 1.04 करोड़ उपभोक्ताओं का बिल शुल्क जीरो हो जाएगा। मई के उपभोग पर जून की बिलिंग से छूट शुरू हो जाएगी। इसमें अभी वही उपभोक्ता शामिल होंगे, जिन्होंने राहत कैम्प में रजिस्ट्रेशन कराया है। राजस्थान में कुल घरेलू उपभोक्ता 1.24 करोड़ हैं, लेकिन राहत शिविरों में रजिस्ट्रेशन 76 लाख ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं, जिन उपभोक्ताओं की बिजली खपत सौ यूनिट से ज्यादा है, उन्हें निर्धारित सब्सिडी मिलती रहेगी। उन्हें रजिस्ट्रेशन कराने की अनिवार्यता नहीं है। यदि कोई उपभोक्ता अब रजिस्ट्रेशन कराता है तो उसे अगले बिल से मुफ्त बिजली का लाभ मिलेगा। हालांकि, यह छूट मई माह की खपत के आधार पर ही जुड़कर आएगी।
कैसे मिलेगी राहत?
100 यूनिट तक बिजली बिल पूरी तरह माफ
100 से 150 यूनिट तक 3 रुपये प्रति यूनिट अनुदान
150 से 300 यूनिट तक 2 रुपये प्रति यूनिट अनुदान
Read More: नेपाल पीएम प्रचंड 4 दिवसीय यात्रा पर आज पहुंचेंगे भारत, पीएम मोदी के साथ करेंगे वार्ता
Comments (0)