आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी- अपनी तैयारी शुरू कर दी है। वहीं समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि, आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी के और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
यह चुनाव संविधान बचाने वाला होगा - अखिलेश
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगामी लोकसभा चुनाव को संविधान बचाने की सबसे बड़ी लड़ाई बताया है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, इस देश में जो सबसे बड़ी लड़ाई होने वाली है, वह संविधान को बचाने की होगी। उन्होंने कहा कि, बाबा साहब आंबेडकर जी ने संविधान दिया जिसने सभी को समान अधिकार और सम्मान दिया है।
परिवार को मुद्दा बनाए जाने के सवाल पर क्या बोले?
वहीं पीएम मोदी की ओर से आगामी चुनाव में परिवार को मुद्दा बनाए जाने के सवाल पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि, बीजेपी को तय कर लेना चाहिए कि, वह परिवार के सदस्यों को टिकट नहीं देगी और ना ही परिवार के सदस्यों से वोट मांगेगी। आगरा में पीएम मोदी की तरफ से मेट्रो परियोजना के डिजिटल तरीके से किए गए उद्घाटन पर भी तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, यह समाजवादी पार्टी सरकार की परियोजना थी, बाद में आई बीजेपी सरकार ने केवल काम धीमा किया और बड़े अनमने ढंग से इसे पूरा किया।
Comments (0)