पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा दी गई z+ सुरक्षा लेने से इंकार कर दिया है। आपको बता दें कि, इस संबंध में मुख्यमंत्री मान ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है कि, मेरी सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस काफी है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि, केंद्र सरकार की z+ सुरक्षा की जरूरत नहीं, बल्कि मुझे सीएम सिक्योरिटी की स्पेशल टीम ही काफी हैं। सीएम ने आगे कहा कि, पंजाब और दिल्ली में z+ सुरक्षा की जरूरत नहीं हैं।
z+ सुरक्षा लेने से मान का इंकार
इसके अलावा पंजाब के सीएम मान ने इस फैसले का कारण बताते हुए पत्र में लिखा है कि, पंजाब और देश की राजधानी दिल्ली में 2 सुरक्षा चक्र होने के कारण मुश्किल हो सकती है। सीएम ने आगे अपने इस पत्र में लिखा कि, 2 कमांड की वजह से सुरक्षा में नुकसान हो सकता हैं। आपको बता दें कि, पिछले दिनों ही सीएम मान की सुरक्षा धेरे को सख्त करते हुए केंद्र सरकार ने उन्होंने z+ सुरक्षा दी थी।
55 CRPF कमांडो देना चाहती है मोदी सरकार
25 मई को ही केंद्र सरकार ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिए थे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह फैसला VVIP सुरक्षा से संबंधित खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर लिया था। VVIPs Z प्लस सुरक्षा की बात करें तो इसमें 55 कमांडो होते हैं। जिनमें 10 NSG कमांडो को भी जोड़ा जाता है। अधिकतर यह कमांडो CRPF के होते हैं।
Read More: उज्जैन के महाकाल दर्शन के बाद, इंदौर के रंग में रंगे Vicky Kaushal और Sara Ali Khan, पिज्जा और चाट के लिए मजे
Comments (0)