लोकसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे ही नेताओं का पाला बदलने का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में पश्चिम बंगाल से पूर्व विधायक तापस रॉय ने बुधवार को टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए। आपको बता दें कि, हाल ही में उन्होंने टीएमसी से इस्तीफा दिया था।
मैं भी बना मोदी परिवार का सदस्य
बीजेपी नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और कई नेताओं की मौजूदगी में पूर्व विधायक तापस रॉय बुधवार को बीजेपी में शामिल हुए। इस मौके पर रॉय ने कहा कि, मैं आज से बीजेपी परिवार और मोदी जी के परिवार का सदस्य बन गया हूं। जब तक मैं राजनीति में हूं, इस परिवार के सदस्य के रूप में मुझे दी गई सभी जिम्मेदारियों को पूरा करूंगा। मैं केंद्र के नेतृत्व का आभारी हूं।
ममता सरकार कोर्ट की बात नहीं मानती
पूर्व विधायक तापस रॉय ने आगे कहा कि, मैं बंगाल में अराजकता, शाहजहां शेख, उत्तम सरदार, जॉय हाजरा की सरकार के बारे में भी बात करना चाहता हूं। राज्य की ममता सरकार कानून व्यवस्था और संविधान की बात करती है, लेकिन हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट की बात नहीं मानती। उन्होंने आगे कहा कि, मैं बीजेपी में शामिल हुआ ताकि हम इन अमानवीय प्राणियों को दूर फेंक सकें और एक शांतिपूर्ण राज्य का निर्माण कर सकें।
Comments (0)