नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर विवादित बयान देते हुए उन्होंने चोरों की रानी करार दिया। वहीं दूसरी तरफ TMC द्वारा मनरेगा और पीएम आवास योजना के लिए केंद्रीय निधि के कथित गैर भुगतान के खिलाफ प्रदर्शन किया गया ।
बंगाल में लोग बदलाव चाहते हैं - अधिकारी
कार्यवाही के दौरान विधानसभा के भीतर सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं नेता प्रतिपक्ष व बीजेपी के दिग्गज नेता सुवेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया साइट x पर पोस्ट करते हुए लिखा- भारतीय जनता पार्टी की रैली में लोगों की भीड़ ये दर्शाती है कि, लोग बदलाव चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि, कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ से अहसास हो गया कि, अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए लोगों में जोश है।
अभिषेक बनर्जी और ममता बनर्जी चोर है
नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने TMC पर हमला करते हुए कहा कि, जो लोग बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा के नीचे विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, वे सभी चोर हैं। हमने आवाजा उठाकर सरकार को आईना दिखाया है। इसके अलावा बीजेपी नेता ने कहा कि, जो मंत्री जेल में बंद हैं, वे अभी भी पद पर बने हुए है। उन्होंने कहा कि, अभिषेक बनर्जी और ममता बनर्जी चोर है।
Comments (0)