बीजेपी और कांग्रेस के बीच चल रहे आरोप-प्रत्यारोप का दौर खत्म ही नहीं हो रहा। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा है। आपको बता दें कि, बीजेपी के सोशल साइट एक्स हैंडल से एक पोस्टर जारी किया गया है। इसमें भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी को फ्यूज ट्यूबलाइट बताया है। इसके साथ ही इस पोस्टर में ऊपर कोने में 'कांग्रेस प्रजेंट्स' लिखा है, जबकि इसके बाद 'मेड इन चाइना' भी लिखा गया है। आखिरी में बड़े अक्षरों में 'राहुल गांधी इन एंड एज ट्यूबलाइट' लिखकर भाजपा ने एक बार राजनीति का पारा बढ़ा दिया है।
हाल ही में पीएम मोदी पर विवादित बयान देकर राहुल गांधी फंसते हुए नजर आ रहे हैं। चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता के 2 बयानों को लेकर नोटिस जारी किया है।
Comments (0)