रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) आज सातवें सशस्त्र सेना पूर्व सैनिक दिवस (veterans day) के समारोह पर देहरादून के चीड़बाग स्थित शौर्य स्थल पहुंचे थे। इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान (Anil Chauhan) भी मौजूद थे।
veterans day पर शहीदों को श्रद्धांजलि
शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने Veterans Day पर देहरादून स्थित शौर्य स्थल युद्ध स्मारक पर ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। सैनिकों की प्रशंसा में राजनाथ सिंह ने कहा कि, "हमारे उत्तराखंड के जवानों और veterans का हौंसला, उनका जोश और उनका साहस सबसे ऊँचा है। इनके सामने ऊँची से ऊँची चीज़ें भी बौनी पड़ जाती हैं। रक्षामंत्री ने आगे कहा कि जब मैं आप जैसे वीरों के बीच पहुंचता हूं तो मेरा शीश श्रद्धा से झुक जाता है। आपकी वीरता और बलिदान के दृश्य मेरी आंखों के सामने चमकते रहते हैं।"
Read more: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए हुआ टीम इंडिया का एलान, Suryakumar और Jadeja को मिली टीम में जगह
भीष्म पितामह का किया जिक्र
सैनिकों को आगे संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने भीष्म पितामह का उल्लेख करते हुए कहा कि "भारतीय पौराणिक कथाओं में भीष्म पितामह जैसा कोई दिग्गज नहीं है। वह अपनी प्रतिज्ञा से इस तरह जीते थे कि उनका नाम संकल्प का पर्याय बन गया। आज भी अगर कोई बहुत बड़ी प्रतिज्ञा लेता है तो उनकी तुलना भीष्म प्रतिज्ञा से की जाती है। मेरा मानना है कि हमारे युवा कर्मी अपने संकल्पों से जीने में उनसे (भीष्म पितामह) से कम नहीं हैं।"
बता दें कि रक्षा मंत्री ने इस दौरान ‘सोल आफ स्टील’ एल्पाइन चैलेंज का भी उद्घाटन किया, जो भारतीय सेना और क्लाव ग्लोबल की एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए एक संयुक्त पहल है। चीन से सटी LAC के करीब उत्तराखंड में भारतीय सेना एक मल्टी नेशन एडवेंचर स्पोर्ट्स इवेंट आयोजित कर रही है इस साल मार्च-मई के बीच यह इवेंट होगा।
ये भी पढ़े: DMK प्रवक्ता ने दी सरेआम धमकी, बोले – गवर्नर को मारने के लिए आतंकी भेजेंगे
Comments (0)