GST काउंसिल की 56वीं बैठक बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की। बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, जिनमें सबसे बड़ा फैसला GST स्लैब को लेकर रहा।वित्त मंत्री ने साफ किया कि अब देश में सिर्फ दो मुख्य GST स्लैब – 5% और 18% ही लागू रहेंगे। इसका मतलब है कि 12% और 28% वाले स्लैब पूरी तरह खत्म कर दिए गए हैं। इनके तहत आने वाले अधिकतर सामान अब नए स्लैब में समाहित हो जाएंगे। इससे कई प्रोडक्ट्स सस्ते हो जाएंगे।
ये चीजें होंगी सस्ती
छेना पनीर
पिज्जा ब्रेड
रोटी
पराठा
अब 5% GST लगेगा
शैंपू
साबुन
तेल
नमकीन
पास्ता
नूडल्स
कॉफी
अब 18% GST लगेगा (पहले 28% था)
कार और बाइक
सीमेंट
टीवी
जीएसटी से पूरी तरह बाहर (0% टैक्स)
33 जीवन रक्षक दवाएं
इनमें 3 कैंसर की दवाएं भी शामिल हैं
40% स्लैब में रखे गए ये आइटम्स (महंगे होंगे)
पान मसाला
सिगरेट
गुटखा
तंबाकू उत्पाद
बीड़ी
Comments (0)