भारत सरकार ने खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (R&AW) के नए प्रमुख के रूप में IPS अधिकारी पराग जैन की नियुक्ति की घोषणा की है। पराग जैन वर्तमान में एविएशन रिसर्च सेंटर (ARC) के प्रमुख हैं और उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ अहम खुफिया जानकारी मुहैया कराई थी। वे 1989 बैच के पंजाब कैडर के IPS अधिकारी हैं और लंबे समय से कैबिनेट सचिवालय में कार्यरत हैं।
रवि सिन्हा की जगह लेंगे पराग जैन
देश की सबसे बड़ी विदेशी खुफिया एजेंसी रॉ के वर्तमान चीफ रवि सिन्हा इस महीने 30 जून को रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में सरकार ने रॉ की एविएशन विंग ARC के डायरेक्टर पराग जैन को इस पद की जिम्मेदारी सौंपी है। रवि सिन्हा के सेवानिवृत्त होते ही पराग जैन औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करेंगे।
ऑपरेशन सिंदूर में ARC की भूमिका रही अहम
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ARC ने भारतीय वायुसेना (IAF) को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी ठिकानों की सटीक और महत्वपूर्ण जानकारी मुहैया कराई थी। इनमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा, और हिजबुल मुजाहिद्दीन जैसे संगठनों के मुख्यालय व लॉन्च पैड शामिल थे, जो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित थे।
इस इंटेलिजेंस के आधार पर भारतीय वायुसेना ने 9 आतंकी अड्डों और 11 पाकिस्तानी एयरबेस पर जबरदस्त स्ट्राइक कर उन्हें तबाह कर दिया था।
नया नेतृत्व, नई उम्मीदें
पराग जैन के पास तकनीकी खुफिया और रणनीतिक ऑपरेशनों का लंबा अनुभव है। ऐसे में उनके नेतृत्व में R&AW से यह अपेक्षा की जा रही है कि वह भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा को वैश्विक स्तर पर और भी सुदृढ़ बनाएगी।
Comments (0)