हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा रोहतांग दर्रे के पास राहनीनाला में उस वक्त हुआ, जब एक कार अचानक सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी।
सड़क से फिसलकर खाई में गिरी कार, 4 की मौत
कार में कुल पांच लोग सवार थे। दुर्घटना के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। फिलहाल मृतकों और घायल की पहचान की प्रक्रिया जारी है। पुलिस और राहत दल मौके पर मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन तेज़ी से चल रहा है।
Comments (0)