सितंबर की शुरुआत उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर लेकर आई है। तेल विपणन कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 51.50 रुपये तक की कटौती की है। हालांकि, इस बार भी केवल 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं, जबकि घरेलू 14 किलो सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
अब दिल्ली और मुंबई में ये हैं नए रेट
ताज़ा कटौती के बाद, दिल्ली में एक 19 किलो का कमर्शियल गैस सिलेंडर अब ₹1580 में मिलेगा।
मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भी इसी तरह की कमी दर्ज की गई है, हालांकि दरें वहां के स्थानीय टैक्स के अनुसार अलग-अलग हैं।
कब से लागू हुई नई कीमतें?
नई दरें 1 सितंबर 2025 से देशभर में प्रभावी हो गई हैं।
Comments (0)