नवी मुंबई के नेरुल इलाके में स्थित सुश्रुषा अस्पताल में सोमवार, 11 अगस्त को दोपहर के समय बेसमेंट में अचानक आग लग गई। हादसे के वक्त अस्पताल में 21 मरीज भर्ती थे, जिनमें से 4 मरीज ICU में थे। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया।
तेजी से खाली कराया गया अस्पताल, सभी मरीज सुरक्षित
आग लगते ही अस्पताल प्रशासन ने तुरंत सभी मरीजों को सुरक्षित निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
20 मरीजों को अस्पताल की दूसरी ब्रांच में शिफ्ट किया गया।
1 मरीज को वाशी स्थित फोर्टिस अस्पताल में ट्रांसफर किया गया।
ICU में भर्ती 4 गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन एंबुलेंस की सहायता से स्थानांतरित किया गया।
1 घंटे में पाया गया आग पर काबू
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। आग को बुझाने में लगभग एक घंटे का समय लगा।
आग के कारणों की जांच जारी
अभी तक आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है। दमकल विभाग ने कहा है कि आग लगने की वजह की जांच की जा रही है।
Comments (0)