सुशीला कार्की नेपाल की पहली महिला अंतरिम पीएम बन गई हैं। उन्हें शुक्रवार रात राष्ट्रपति भवन शीतल निवास में राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। राष्ट्रपति ने ऐलान किया है कि अगले छह महीनों के भीतर संसद के लिए नया आम चुनाव कराया जाएगा।
इस बीच, Gen-Z नेताओं ने इस अंतरिम सरकार में शामिल होने से इनकार कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे सरकार में कोई पद नहीं लेंगे, लेकिन कार्यप्रणाली की निगरानी जरूर करेंगे।
सुशीला कार्की इससे पहले नेपाल की पहली महिला चीफ जस्टिस रह चुकी हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) से पॉलिटिकल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।
Comments (0)