ओडिशा के पुरी में रविवार की सुबह श्री गुंडिचा मंदिर के पास भगदड़ मच गई, जिसमें कम से कम तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इस हादसे में लगभग 50 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें से 5 से 6 श्रद्धालुओं की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
रथ यात्रा के दौरान उमड़ी भीड़ बनी हादसे की वजह
यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना उस समय हुई जब भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा के भव्य रथ श्री गुंडिचा मंदिर की ओर बढ़ रहे थे। यह मंदिर मुख्य जगन्नाथ मंदिर से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जहां से रथ यात्रा का शुभारंभ हुआ था।
रविवार सुबह करीब 4:30 बजे जैसे ही रथ गुंडिचा मंदिर के निकट पहुंचे, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। रथों को देखने और खींचने की कोशिश में भीड़ बेकाबू हो गई और कुछ श्रद्धालु गिर पड़े, जिससे भगदड़ मच गई। हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक सभी ओडिशा के निवासी थे और रथ यात्रा में भाग लेने पुरी आए थे।
भक्तों के खींचे जाते हैं तीन भव्य रथ
हर साल की तरह इस वर्ष भी भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा के तीन विशाल रथों को भक्तों की भारी भीड़ द्वारा खींचा जा रहा था। ये रथ गुंडिचा मंदिर तक जाते हैं, जहां तीनों देवता एक सप्ताह तक विश्राम करते हैं और फिर वापसी यात्रा के बाद पुनः मुख्य मंदिर लौटते हैं।
Comments (0)