पटना जिले के दनियावां में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब नालंदा के मलमा गांव के लोग एक ऑटो में सवार होकर फतुहा में गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सभी लोग नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के रेरी मलमा गांव के निवासी थे और गंगा स्नान के लिए फतुहां जा रहे थे। जैसे ही ऑटो अल्ट्राटेक फैक्ट्री के पास पहुंचा, तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों में सात महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं।
Comments (0)