भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से हाल ही में जब पुणे में जब पूछा गया था कि क्या देश के लिए ‘एक जयशंकर’ काफी है, तो उन्होंने जो जवाब दिया उसने महफिल लूट ली थी। उन्होंने खुद की तुलना ‘हनुमान’ से कर दी थी और पीएम मोदी को राम की भूमिका में बताया था।
जयशंकर आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं
आपको बता दें कि, भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं। पीएम मोदी के करीबी माने जाने वाले जयशंकर विदेश मंत्री बनने से पहले भारत के विदेश सचिव भी रह चुके हैं। अपने अनुभव और समझदारी से उन्होंने भारत की विदेश नीति को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है और देश को एक मजबूत शक्ति के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। डॉ. एस. जयशंकर को देश-विदेश से उनके जन्मदिन पर लगातार शुभकामनाएं मिल रही हैं। उनके समर्थकों और राजनीतिक सहयोगियों ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है।
पीएम मोदी ने जयशंकर को दी जन्मदिन की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को उनके जन्मदिन के अवसर पर खास अंदाज में बधाई दी। पीएम मोदी ने अपने 'हनुमान' एस जयशंकर को जन्मदिन पर बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा - डॉ. एस. जयशंकर जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। उन्होंने एक बेहतरीन राजनयिक के तौर पर देश की सेवा की है। अब वे भारत की विदेश नीति और दुनिया के साथ रिश्तों को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। हम उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं।
Comments (0)