प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक कार्यक्रम में कहा कि भगवान बुद्ध का ज्ञान और उनका दिखाया मार्ग न केवल उनके अनुयायियों के लिए, बल्कि पूरी मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इसके साथ ही पीएम ने आगे कहा कि, भगवान बुद्ध का ज्ञान, उनका दिखाया मार्ग पूरी मानवता के लिए है। ये समय में बंधा हुआ नहीं है। बीते कुछ महीनों में भगवान बुद्ध से जुड़े पावन अवशेष जिस भी देश में गए वहां आस्था और श्रद्धा का ज्वार उमड़ आया।
पवित्र रेलिक्स को हमारे बीच पाकर हम सभी धन्य हैं
पीएम मोदी ने आगे अपने संबोधन में कहा कि यहां आने से पहले मैंने इस ऐतिहासिक प्रदर्शनी को देखा। भगवान बुद्ध के पवित्र रेलिक्स को हमारे बीच पाकर हम सभी धन्य हैं। इनका भारत से बाहर जाना और लौट कर फिर भारत आना ये दोनों ही पड़ाव अपने आप में बहुत बड़ा सबक है। सबक ये है कि गुलामी सिर्फ आर्थिक और राजनीतिक नहीं होती।
गुलामी हमारी विरासत को भी तबाह कर देती है
उन्होंने आगे कहा कि, गुलामी हमारी विरासत को भी तबाह कर देती है। भगवान बुद्ध के पवित्र रेलिक्स के साथ भी यही हुआ। इन्हें भारत से छीना गया। लगभग 125 साल तक ये देश से बाहर ही रहे। पीएम मोदी ने इस अवसर पर सभी से अपील की कि बुद्ध के विचारों और शिक्षाओं को अपनाकर समाज में सहयोग, समानता और मानवता के मूल्यों को बढ़ावा दें।
Comments (0)