प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी ऐतिहासिक ब्राजील यात्रा पूरी कर आज नामीबिया के लिए रवाना हो गए। ब्राजील में उन्हें देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान "ग्रैंड कॉलर ऑफ़ द नेशनल ऑर्डर ऑफ़ द सदर्न क्रॉस" प्रदान किया गया। यह सम्मान किसी विदेशी नागरिक को दिए जाने वाले ब्राजील के सर्वोच्च सम्मानों में से एक है, और यह प्रधानमंत्री मोदी का 26वाँ अंतरराष्ट्रीय सम्मान है।
ब्राजील और भारत के बीच डिजिटल टेक्नोलॉजी, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि अनुसंधान, रक्षा, एआई और सुपरकंप्यूटिंग जैसे क्षेत्रों में सहयोग के लिए कई समझौते किए गए। दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को अगले पांच वर्षों में 20 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य भी तय किया।
ब्राजील यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया और राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा के साथ व्यापक द्विपक्षीय वार्ता की। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाने के लिए ब्राजील को धन्यवाद दिया और दोहरे मानदंडों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने की वकालत की।
अब प्रधानमंत्री की यात्रा का अगला चरण नामीबिया है। रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि भारत और नामीबिया उपनिवेशवाद के खिलाफ संघर्ष का साझा इतिहास रखते हैं और वे राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवा से द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊँचाई देने के लिए उत्सुक हैं। पीएम मोदी नामीबिया की संसद को भी संबोधित करेंगे।
Comments (0)