प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित किया। यह उनका 12वां स्वतंत्रता दिवस भाषण था। अपने भाषण की शुरुआत में उन्होंने हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। पीएम मोदी ने कहा, आज मुझे लाल किले से ऑपरेशन सिंदूर के वीरों को सैल्यूट करने का गौरव प्राप्त हुआ है। हमारे जांबाजों ने ऐसा करारा जवाब दिया, जिसकी दुश्मनों ने कल्पना भी नहीं की थी।
उन्होंने कहा, 22 अप्रैल को पहलगाम में सीमा पार से आए आतंकियों ने जो बर्बरता दिखाई, उसमें धर्म पूछकर लोगों को मारा गया। यह घटना सिर्फ भारत नहीं, पूरी दुनिया के लिए चौंकाने वाली थी। उस दिन का आक्रोश ऑपरेशन सिंदूर के रूप में प्रकट हुआ।
पीएम मोदी ने आगे कहा, हमने सेना को खुली छूट दी थी और हमारे सैनिकों ने सैकड़ों किलोमीटर भीतर घुसकर आतंक के अड्डों को खत्म कर दिया। यह ऐसा जवाब था, जो दशकों तक याद रखा जाएगा। पाकिस्तान की हालत आज भी खराब है। हर दिन वहां से नए-नए खुलासे हो रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने आतंकवाद पर भारत की नीति को लेकर भी बड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा, हम दशकों से आतंकवाद का दर्द झेलते आए हैं। अब भारत ने न्यू नॉर्मल तय कर दिया है। अब आतंकियों और उन्हें समर्थन देने वालों में कोई फर्क नहीं किया जाएगा। भारत ने यह भी तय कर लिया है कि अब न्यूक्लियर धमकियों का डर नहीं पालेगा।”
उन्होंने कहा, न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग की नीति अब नहीं चलेगी। अगर दुश्मनों ने आगे भी ऐसी हरकतें जारी रखीं, तो सेना अपने तरीके, समय और लक्ष्य तय करेगी और हम उस पर पूरी तरह अमल करेंगे। अब भारत खून और पानी को एकसाथ बहने नहीं देगा।
Comments (0)