बिहार में इस साल के अंत में संभावित विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में चुनाव आयोग ने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को चुनाव चिह्न ‘स्कूल बैग’ आवंटित कर दिया है। अब पार्टी के सभी 243 उम्मीदवार आगामी चुनाव में इसी प्रतीक चिह्न के साथ मैदान में उतरेंगे।
243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी
चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने करीब एक साल पहले जन सुराज पार्टी का गठन किया था। उन्होंने पहले ही घोषणा कर दी थी कि पार्टी राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
किसी गठबंधन से नहीं होगा कोई समझौता
प्रशांत किशोर ने स्पष्ट किया है कि उनकी पार्टी चुनाव से पहले या बाद में किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी। जन सुराज पार्टी अकेले दम पर मैदान में उतरकर जनता के बीच अपनी बात रखेगी। पार्टी का उद्देश्य बिहार में राजनीति को नई दिशा देना और पारदर्शिता व विकास को प्राथमिकता देना है।
Comments (0)