बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला का शुक्रवार देर रात आकस्मिक निधन हो गया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था। उनके पति पराग त्यागी ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर्स उन्हें बचा नहीं सके और मृत घोषित कर दिया गया। उनके निधन की खबर ने मनोरंजन जगत और उनके चाहने वालों को गहरे सदमे में डाल दिया है।
‘कांटा लगा’ से मिली थी लोकप्रियता
शेफाली जरीवाला ने 2002 में रिलीज़ हुए सुपरहिट म्यूज़िक वीडियो 'कांटा लगा' के जरिए रातों-रात शोहरत हासिल की। इस गाने में उनके ग्लैमरस लुक, टैटूज़, बेली बटन पियर्सिंग और मॉडर्न ड्रेसिंग स्टाइल ने उन्हें 'कांटा लगा गर्ल' बना दिया था। उनके डांस और अंदाज़ ने दर्शकों को दीवाना बना दिया और देशभर में रीमिक्स म्यूज़िक का नया दौर शुरू हुआ।इसके बाद शेफाली ने कई टीवी सीरियल्स और अन्य प्रोजेक्ट्स में भी काम किया, जहां उनके अभिनय और प्रस्तुति की सराहना हुई।
टीवी शोज़ में भी रही दमदार मौजूदगी
शेफाली 'बिग बॉस' सीजन 13 की कंटेस्टेंट रही थीं, जहां उन्होंने वाइल्ड कार्ड एंट्री के ज़रिए भाग लिया था। उनके शांत व्यवहार, आत्मविश्वास और सहानुभूति से भरे रवैये ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया। शो को सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करते हैं।
इसके अलावा शेफाली ने डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' सीजन 5 में भी हिस्सा लिया था, जिसमें उन्होंने अपने पति पराग त्यागी के साथ परफॉर्म किया था।
गुजरात की रहने वाली थीं शेफाली
शेफाली जरीवाला का जन्म 15 दिसंबर 1982 को गुजरात के अहमदाबाद शहर में हुआ था। उनके पिता का नाम सतीश जरीवाला और मां का नाम सुनीता जरीवाला है।
उन्होंने 2014 में टेलीविजन अभिनेता पराग त्यागी से विवाह किया था।उनके अचानक निधन ने उनके प्रशंसकों और पूरी इंडस्ट्री को स्तब्ध कर दिया है। फैन्स उन्हें हमेशा 'कांटा लगा गर्ल' के नाम से याद रखेंगे।
Comments (0)