दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सोमवार को चार मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया था.मलबे में लगभग 20 लोगों के फंसे होने की आशंका थी, जिसके बाद से वहां बचाव कार्य जारी है. अब तक 2 बच्चों समेत 12 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है. अब दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है.
20 लोगों के दबने की आशंका, 12 निकाले गए बाहर, 2 की मौत
इसको लेकर सीएम आतिशी ने दुख जताया था और सोशल मीडिया पोस्ट किया था. पोस्ट में उन्होंने लिखा, "बुराड़ी में इमारत गिरने की यह घटना बेहद दुखद है. मैंने स्थानीय प्रशासन से बात की है कि राहत और बचाव कार्य तेज़ी से सुनिश्चित किया जाएं. प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जाएगी.
वहीं, भाजपा सांसद मनोज तिवारी घटनास्थल पहुंचे थे। उन्होंने कहा था कि इसमें कोई शक नहीं है कि ये एक बड़ी लापरवाही है। जो भी जिम्मेदार होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
Comments (0)