चेन्नई पोर्ट से डीजल लेकर निकली एक मालगाड़ी रविवार को थिरुवल्लूर के पास आग की चपेट में आ गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके तुरंत बाद उनमें आग लग गई। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं और आग बुझाने का कार्य तेजी से जारी है।
चार डिब्बों में था डीजल, बाकी डिब्बों को हटाया जा रहा
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आग जिन डिब्बों में लगी है, वे डीजल से भरे हुए थे। ट्रेन के शेष 48 डिब्बों को आग से बचाने के लिए उनसे अलग करने की प्रक्रिया युद्ध स्तर पर चल रही है। आग की गंभीरता को देखते हुए चेन्नई-अरक्कोनम रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।
Comments (0)