भारत के अगले उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है, जिसके तहत नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त 2025 तय की गई है। मतदान 9 सितंबर 2025 (सोमवार) को होगा, और उसी दिन मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
चुनाव कार्यक्रम-
- अधिसूचना जारी- 1 अगस्त 2025
- नामांकन की अंतिम तिथि- 21 अगस्त 2025
- नामांकन की जांच- 22 अगस्त 2025
- नाम वापस लेने की तारीख- 24 अगस्त 2025
- मतदान व मतगणना- 9 सितंबर 2025
निर्वाचन मंडल की भूमिका
उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) के निर्वाचित व मनोनीत सदस्यों द्वारा किया जाता है। इस प्रक्रिया में राज्य विधानसभाएं शामिल नहीं होतीं।
पिछला कार्यकाल और इस्तीफा
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हाल ही में निजी कारणों से पद से इस्तीफा दे दिया था, जिससे यह चुनाव समय से पहले जरूरी हो गया है।
Comments (0)