भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे। राज्य भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य, केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार और पार्टी की राज्य इकाई के वरिष्ठ नेताओं ने कोलकाता हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। इस दौरे को आगामी विधानसभा चुनावों की दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है।
संगठनात्मक बैठकों पर रहेगा फोकस
अपने प्रवास के दौरान जेपी नड्डा भाजपा के जिला अध्यक्षों, विभिन्न विभागों के संयोजकों और ‘प्रवासी कार्यकर्ताओं’ को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वे पश्चिम बंगाल भाजपा की कोर टीम के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति, संगठन की मजबूती और जमीनी हालात की समीक्षा करेंगे।
‘डॉक्टर्स मीट’ में लेंगे हिस्सा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते जेपी नड्डा गुरुवार शाम कोलकाता के तंगरा इलाके में भाजपा द्वारा आयोजित ‘डॉक्टर्स मीट’ में भी हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम के जरिए पार्टी का फोकस स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े पेशेवरों के साथ संवाद और समर्थन मजबूत करने पर रहेगा।
शुक्रवार को सीएनसीआई और एम्स-कल्याणी का दौरा
जेपी नड्डा शुक्रवार को कोलकाता स्थित चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (सीएनसीआई) का दौरा करेंगे। इसके अलावा वे नादिया जिले में एम्स-कल्याणी में विकिरण ऑन्कोलॉजी, ट्रॉमा और आपातकालीन चिकित्सा विभाग के साथ-साथ वायवीय ट्यूब प्रणाली का उद्घाटन भी करेंगे।
अमित शाह संभाल रहे चुनावी अभियान की कमान
पश्चिम बंगाल में भाजपा के चुनावी अभियान की अगुवाई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं। हालिया दौरे के दौरान उन्होंने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार, कुशासन और घुसपैठ जैसे मुद्दों को लेकर तीखा हमला बोला था। अमित शाह ने दावा किया था कि भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी।
2021 के चुनावी नतीजों की पृष्ठभूमि
गौरतलब है कि 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने 213 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया था। भाजपा 77 सीटों के साथ मुख्य विपक्षी दल बनी थी, जबकि कांग्रेस और वाम दलों का गठबंधन खाता भी नहीं खोल सका था। अन्य के खाते में 4 सीटें गई थीं।
चुनावी रण में नई धार देने की कोशिश
जेपी नड्डा का यह दौरा संकेत देता है कि भाजपा पश्चिम बंगाल में संगठनात्मक मजबूती, मुद्दों की धार और चुनावी रणनीति को नए सिरे से धार देने की कोशिश में जुटी है। आने वाले दिनों में राज्य की राजनीति और अधिक गर्माने के आसार हैं।
Comments (0)