दिल्ली में नाला बन चुकी यमुना नदी को फिर से जिंदा करने के लिए शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक हाई लेवल रिव्यू मीटिंग की। इसमें यमुना के पुनर्जीवन के साथ ही दिल्ली में पानी की डिमांड और सप्लाई को लेकर डिटेल सर्वे कराने की बात कही गई।
मीटिंग में दिल्ली के दो बड़े ड्रेन नजफगढ़ और शाहदरा ड्रेनों का ड्रोन से सर्वे कराने की बात कही गई। ताकि इनमें सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के साथ ही इनकी श्री डी मैपिंग करके यमुना को साफ करने के दिशा में काम किया जा सके। साथ ही दिल्ली में पानी की कमी को पूरा करने पर हर घर के हिसाब से सर्वे करने के भी निर्देश दिए।
अमित शाह ने की बैठक की अध्यक्षता
इस उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की। इसमें केंद्रीय हाउसिंग और अर्बन अफेयर्स मंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन समेत दिल्ली और केंद्र सरकार से संबंधित अन्य मंत्री और अधिकारी शामिल हुए।
Comments (0)