71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान, जानिए किसे मिला कौन सा अवॉर्ड
दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में जूरी चेयरमैन और मशहूर फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर ने शुक्रवार को 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड का ऐलान किया।
Img Banner
profile
Richa Gupta
Created AT: 02 अगस्त 2025
65
0
...

दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में जूरी चेयरमैन और मशहूर फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर ने शुक्रवार को 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड का ऐलान किया। यह अवॉर्ड 2023 में रिलीज हुई फिल्मों के लिए दिया गया है। जिसमें अलग-अलग कैटेगरी की फिल्मों और कलाकारों को अवॉर्ड से नवाजा गया है। खास बात ये है कि बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को 33 साल के करियर में पहली बार बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। साल 2023 में आई फिल्म ‘जवान’ के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। इसके अलावा विक्रांत मैसी को भी बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है। फिल्म ’12वीं फेल’ के लिए उन्हें यह सम्मान मिला है। वहीं, रानी मुखर्जी को फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड हासिल किया है।


71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में किसे क्या-क्या मिला, आइए जानते हैं:


बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड 12वीं फेल को मिला। बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड ‘कटहल’ को मिला है। बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार सुदीप्तो सेन को ‘द केरला स्टोरी’ के लिए मिला। इसी फिल्म में बेस्ट सिनेमेटोग्राफी के लिए प्रशांतनु मोहपात्रा को सम्मानित किया गया। बेस्ट फीमेल सिंगर का अवॉर्ड शिल्पा राव को ‘जवान’ फिल्म के लिए मिला। बेस्ट फीमेल सिंगर का पुरस्कार पीवीएन एस. रोहित को ‘बेबी’ फिल्म के लिए दिया गया।


बेस्ट चिंड्रेन फिल्म की बात करें तो इस बार मराठी फिल्म ‘नाल 2’ को मिला। बेस्ट एक्शन डायरेक्शन (स्टंट कोरियोग्राफी कैटेगरी) का अवॉर्ड नंदू एंड प्रुध्वी को फिल्म ‘हनु-मैन’ के लिए दिया गया। बेस्ट कोरियोग्राफी का पुरस्कार ढिंढोरा बाजे रे फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लिए वैभवी मर्चेंट को दिया गया। बेस्ट लिरिक्स का पुरस्कार कासरला श्याम को तेलुगू फिल्म बलगम को मिला। बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन का अवॉर्ड वी प्रकाश को तमिल फिल्म ‘वाथी’ के लिए और हर्षवर्धन रामेश्वर को फिल्म ‘एनिमल’ के लिए।


बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का अवॉर्ड श्रीकांत देसाई को फिल्म ‘सैम बहादुर’ के लिए दिया गया। बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर का सम्मान सचिन लावेलकर, दिव्या गंभीर, निधी गंभीर को फिल्म सैम बहादुर के लिए दिया गया।


बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन: मोहनदास को फिल्म 2018- एवरीवन इज हीरो के लिए मिला। बेस्ट एडिटिंग का नेशनल अवॉर्ड मिधुन मुरली को ‘पोक्कालम’ (मलयालम) फिल्म के लिए प्रदान किया गया।


बेस्ट साउंड डिजाइन का अवॉर्ड सचिन सुधाकरन, हरिहरनन मुरलीधरन को हिंदी फिल्म ‘एनिमल’ के लिए दिया गया। बेस्ट स्क्रीनप्ले का पुरस्कार तेलुगू फिल्म बेबी के लिए साईं राजेश नीलम ने जीता। बेस्ट डायलॉग राइटर बने दीपक किंगरानी। उनको हिंदी फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ के लिए ये अवॉर्ड मिला।


बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड उर्वशी को उल्लोजुकु मलयालम मूवी के लिए मिला। बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड विजयरावर्घवन को पोक्कोलम के लिए मिला। बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड एनीमेशन कैटेगरी में ‘हनु-मैन’ को मिला। बेस्ट पॉपुलर फिल्म व्होलसम एंटरटेनमेंट का पुरस्कार ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को मिला। बेस्ट फिल्म प्रमोटिंग सोशल एंड नेशनल वैल्यू का अवॉर्ड ‘सैम बहादुर’ को मिला।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Entertainment/Fashion

See all →
Richa Gupta
71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान, जानिए किसे मिला कौन सा अवॉर्ड
दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में जूरी चेयरमैन और मशहूर फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर ने शुक्रवार को 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड का ऐलान किया।
65 views • 2025-08-02
Sanjay Purohit
वैभवी मर्चेंट कौन हैं? 28 साल बाद मिला दूसरा नेशनल अवॉर्ड
बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट ने अपना दूसरा नेशनल अवॉर्ड जीतकर अपनी काबिलियत का फिर से लोहा मनवाया है। 28 साल बाद ये सफलता मिली है, जो उनके मेहनत और लगन का बड़ा सबूत है। वैभवी मर्चेंट ने पहली बार 21 साल की उम्र में ‘हम दिल दे चुके सनम’ फिल्म के गाने ‘ढोली तारो ढोल बाजे’ के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता था।
24 views • 2025-08-02
Sanjay Purohit
सोनू सूद का 52वें जन्मदिन पर बड़ा ऐलान, बेसहारा बुजुर्गों के लिए बनाएंगे वृद्धाश्रम
बॉलीवुड एक्टर और समाजसेवी सोनू सूद ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह सिर्फ रील लाइफ के हीरो नहीं, बल्कि रियल लाइफ के भी हीरो हैं। अपने 52वें जन्मदिन के मौके पर उन्होंने एक ऐसा कदम उठाया है, जो लाखों लोगों के दिल को छू गया।
119 views • 2025-08-01
Sanjay Purohit
ऐश्वर्या राय की हूबहू कॉपी बन गई ये लड़की, बनारसी साड़ी और सिंदूर के साथ दिखा स्टनिंग लुक
कान्स 2025 में ऐश्वर्या राय के सफेद बनारसी साड़ी और मांग में सिंदूर लगाए लुक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। उनकी खूबसूरती और स्टाइल को देखकर हर कोई दंग रह गया था। अब एक लड़की ने इस आइकॉनिक लुक को हूबहू कॉपी कर सबको चौंका दिया है।
131 views • 2025-07-30
Durgesh Vishwakarma
एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने शुरु की बच्चों के लिए kindness की पाठशाला
अनन्या पांडे ने बच्चों के लिए ‘काइंडनेस करिकुलम’ की शुरुआत की है, जो स्कूलों में दयालुता, समझदारी और सकारात्मकता को बढ़ावा देगा। अनन्या खुद इस पहल में बच्चों को गाइड करेंगी।
46 views • 2025-07-26
Richa Gupta
हिट मशीन साबित हुई फिल्म 'सैयारा' , 7 दिन में ₹172.50 करोड़ का जलवा
फिल्म 'सैयारा' ने रिलीज़ के पहले 7 दिनों में ₹172.50 करोड़ की धमाकेदार कमाई की है, दर्शकों का प्यार और क्रिटिक्स की सराहना दोनों मिल रहे हैं।
660 views • 2025-07-25
Sanjay Purohit
भारत की बेटी ने फिर किया कमाल: मिसेज अर्थ इंटरनेशनल 2025 बनीं 'विधु इशिका'
भारतीय मूल की विधु इशिका ने मिसेज अर्थ इंटरनेशनल 2025का खिताब जीतकर देश का नाम रोशन कर दिया है। उन्होंने इस जीत के साथ सिर्फ ताज ही नहीं पहना, बल्कि हर उस लड़की की उम्मीद को भी उड़ान दी है, जिसे कभी समाज ने यह कहकर रोका था कि वह कुछ नहीं कर सकती।
146 views • 2025-07-24
Richa Gupta
‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज डेट टली, अब इस दिन होगी सिनेमाघरों में रिलीज
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज का फैन्स काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस फिल्म के रिलीज होने के लिए एक ही हफ्ता बचा था कि अब मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट को चेंज कर दिया है।
103 views • 2025-07-21
Durgesh Vishwakarma
फिल्म 'सैंयारा' पर आलिया भट्ट की प्रतिक्रिया – "दो खूबसूरत और जादुई सितारों का हुआ है जन्म"
फिल्म 'सैंयारा' को लेकर आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर प्रतिक्रिया दी। अहान पांडे और अनीत पड्डा की तारीफ में कहा – "दिल छू लिया।" फिल्म ने दो दिन में 45 करोड़ कमाकर धमाल मचाया है।
34 views • 2025-07-20
Durgesh Vishwakarma
‘सैयारा’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम, दूसरे दिन की कमाई 24 करोड़ के पार
अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल। दूसरे दिन कमाए 24 करोड़ रुपये, कुल कलेक्शन 45 करोड़। मोहित सूरी की फिल्म बनी 2025 की बड़ी हिट।
40 views • 2025-07-20
...