


बॉलीवुड की नई रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सैंयारा' ने रिलीज़ के साथ ही न सिर्फ़ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया है, बल्कि अब इंडस्ट्री के दिग्गज सितारे भी इसके नए कलाकारों की सराहना करने लगे हैं। इसी कड़ी में अब बॉलीवुड सुपरस्टार आलिया भट्ट ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
"दो खूबसूरत और जादुई सितारों का जन्म हुआ है" – आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने फिल्म 'सैंयारा' देखने के बाद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरी पर अहान पांडे और अनीत पड्डा की एक तस्वीर साझा की और लिखा- दो खूबसूरत और जादुई सितारों का जन्म हुआ है। अहान और अनीत – तुम दोनों ने दिल छू लिया। स्क्रीन पर इतनी मासूमियत और सच्चाई बहुत कम देखने को मिलती है। ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं आगे के सफर के लिए।
आलिया की इस पोस्ट के बाद फिल्म और इसके कलाकारों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं और तेज़ हो गई हैं। फैंस और सेलेब्स आलिया की इस तारीफ को एक "प्रामाणिक मुहर" की तरह देख रहे हैं।
सुपरहिट साबित हो रही है 'सैंयारा'
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म नए चेहरों को लेकर आई थी, लेकिन दो दिन में ही 45 करोड़ की कमाई करते हुए फिल्म ने साल 2025 की कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। अहान पांडे (अनन्या पांडे के कज़िन) और न्यूकमर अनीत पड्डा की केमिस्ट्री को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।
सेलेब्स से मिल रही है सराहना
केवल आलिया ही नहीं, बल्कि इंडस्ट्री के कई और बड़े सितारे जैसे करण जौहर, जान्हवी कपूर और विक्की कौशल ने भी फिल्म और इसके नए स्टार्स की सराहना की है। फिल्म का म्यूजिक भी टॉप चार्ट्स पर ट्रेंड कर रहा है और सोशल मीडिया पर #Sayara और #AhaanPadda जमकर वायरल हो रहे हैं।