


बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी पेरेंट्स बन गए हैं। एक्ट्रेस ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है, जिसके बाद से फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। वैसे तो कपल से जुड़ी ये गुड न्यूज बीती देर रात को ही आ गई थी। हालांकि कपल ने अब ऑफिशियल पोस्ट के जरिए इस गुड न्यूज को फैंस के साथ शेयर किया है। उनकी ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होनी शुरू हो गई है। फैंस भी सिड और कियारा को बधाई देते नहीं थक रहे हैं।
हमारा दिल खुशियों से भरा हुआ है
सिद्धार्थ और कियारा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ज्वाइंट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के जरिए कपल ने बताया है कि अब उनकी दुनिया पूरी तरह से बदल गई है। सितारों ने पोस्ट के जरिए सभी को बताया है कि उनके घर लक्ष्मी आईं हैं। सिड-कियारा के पोस्ट में लिखा है, “हमारा दिल खुशियों से भरा हुआ है, भगवान ने हमें बेटी दी है।"
सिद्धार्थ और कियारा को मिली ढेर सारी बधाई
सिद्धार्थ और कियारा ने जैसे ही ये खुशखबरी अपने फैन्स और चाहने वालों के साथ शेयर की, उनके पोस्ट पर बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। कॉमेडियन एक्टर सुनील ग्रोवर ने कमेंट करते हुए लिखा, बेहतरीन…बधाई हो मम्मी-डैडी को. बधाई हो। अथिया शेट्टी ने भी हार्ट इमोजी बनाया है। नेहा धूपिया ने कमेंट बॉक्स में लिखा, इस दुनिया में वेलकम, पैरेंट्सहुड में स्वागत सिड और कियारा। टीवी एक्ट्रेस अदा खान ने भी कपल को बधाई दी।