


अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। हर दिन रोमांटिक ड्रामा फिल्म बंपर कमाई कर रही है। मूवी ने शुरुआत से ही टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ बनाए रखी है। ‘सैयारा’ की रिलीज को 1 हफ्ता हो चुका है और कलेक्शन के मामले में अब यह 200 क्लब के करीब पहुंच चुकी है। जानिए भारत में अब तक ‘सैयारा’ ने कितना बिजनेस कर लिया है। रोमांटिक ड्रामा ‘सैयारा’ साल 2025 की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो चुकी है। गुरुवार को भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बरकरार रखा। ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 7वें दिन फिल्म ने भारत में 18.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। हालांकि, ये अर्ली एस्टीमेट है। ऑफिशियल डेटा आने के बाद कमाई में थोड़ा-बहुत बदलाव देखने को मिल सकता है।
इस तरह फिल्म भारत में पिछले 7 दिनों में 172.50 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। इस फिल्म का भारत में 21.1 करोड़ रुपये से खाता खुला। दूसरे दिन 26 करोड़, तीसरे दिन 35.75 करोड़, चौथे दिन 24 करोड़, पांचवें दिन 25 करोड़ और छठवें दिन 21.5 करोड़ रुपये का बिजनेस हुआ। दिलचस्प बात है कि रिलीज के बाद से ही फिल्म हर दिन डबल डिजिट में कमाई कर रही है।
करण जौहर की फिल्म छूटी पीछे
अहान पांडे और अनीत पड्डा ‘सैयारा’ ने करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है, जिसने लगभग 153.55 करोड़ रुपये की कमाई की थी। साल 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने लीड किरदारों में थे।
मोहित सूरी ने किया डायरेक्शन
बताते चलें कि यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘सैयारा’ में अहान पांडे ने कृष कपूर का रोल निभाया है, जो म्यूजिक की दुनिया में नाम कमाना चाहता है। उसकी मुलाकात वाणी से होती है जो अच्छा लिखती है। इसके बाद दोनों ने की जोड़ी धमाल मचा देती है। इस फिल्म को भावनात्मक गहराई, दमदार परफॉर्मेंसऔर दिल को छू जाने वाले म्यूजिक के लिए खूब सराहा जा रहा है। ‘सैयारा’ का डायरेक्शन मोहित सूरी ने किया है।