


बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज का फैन्स काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस फिल्म के रिलीज होने के लिए एक ही हफ्ता बचा था कि अब मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट को चेंज कर दिया है। दरअसल 25 जुलाई 2025 को पहले यह पहले यह फिल्म रिलीज होने थी लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, निर्माताओं ने इस फिल्म को नई तारीख पर रिलीज करने का फैसला लिया है। अब ये फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। लेकिन फिल्म के तारीख के बदलाव को लेकर निर्माताओं ने अभी तक कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं दी है।
कई नए सितारे आएंगे नजर:
फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है, जिसमें अजय देवगन एक बार फिर कॉमेडी अंदाज में लौटेंगे। उनके साथ विंदू दारा सिंह, दिवंगत मुकुल देव और मृणाल ठाकुर जैसे सितारे नजर आएंगे। ये फिल्म साल 2012 में आई सुपरहिट फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है, जिसमें अजय और सोनाक्षी सिन्हा के साथ संजय दत्त नजर आए थे।