धर्म के नाम पर रोज़गार छीनना शर्मनाक है : असदुद्दीन ओवैसी !
कांवड़ यात्रा के दौरान मीट की दुकानें बंद करवाने के फैसले को एआईएमआईएम पार्टी के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने बताया शर्मनाक !


Raaj Sharma
Created AT: 12 जुलाई 2023
7827
0

कांवड़ यात्रा के दौरान मीट की दुकानें बंद करवाने के फैसले को एआईएमआईएम पार्टी के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने बताया शर्मनाक !
किस बात पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी ?
श्रावण मास शुरू हो चुका है और इसी के साथ देश के तमाम हिस्सों में कांवड़ यात्रा की तैयारियां भी शुरू हो गईं हैं इसी के चलते उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ की BJP सरकार ने उत्तरप्रदेश के तमाम जिलों में मीट की दुकानें बंद करवाने का फैसला लिया है, जिस पर लोगों के राय बटी हुई है कोई इसे धर्म से जोड़कर सही बता रहा है तो वहीँ कुछ लोग इसे एक समुदाय विशेष के साथ दोहरा व्यव्हार बता रहे हैं, इसी के बीच AIMIM पार्टी के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करके इसका विरोध किया है और साथ ही इसे समान नागरिक संहिता से जोड़कर देखा है ! इसी क्रम में आगे ओवैसी ने कहा कि क्या यह एक देश में दो कानून जैसा नहीं है ? अगर कोई सड़क पर नमाज़ अदा करता है तो उस पर FIR दर्ज हो जाती है वहीं कान्वाद यात्रा के दौरान सभी गोश्त की दुकानें बंद करवाई जा रही हैं, धर्म के नाम पर किसी इंसान का रोज़गार छीनना शर्मनाक है, आगे ओवैसी ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें गोश्त की दुकानों को ढका हुआ देखा जा सकता है !सड़क पर नमाज़ अदा करो तो FIR हो जाता है, लेकिन कांवर यात्रा के लिए गोश्त की दुकानें ढका कर बंद करवा दी जा रहीं हैं।“धार्मिक भावनाओं” के नाम पर रोज़गार का हक़ छीन लेना शर्मनाक बात है।@narendramodi क्या “एक देश में दो क़ानून” नहीं हैं? आपकी “समान नागरिकता” की बातें ढोंग…
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) July 12, 2023
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को टैग करके क्या कहा ओवैसी ने ?
इस मामले से भड़के ओवैसी ने अपने ट्वीट में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी टैग किया और कहा कि आपकी समान नागरिकता वाली बातें और योजनाएं बस एक ढोंग है, ऐसे तो देश की विविधता को ख़त्म कर दिया जायेगा जिसमें हिन्दू भाइयों के भी बहुत से अधिकार छिन सकते हैं जैसे शादी एक्ट समेत कुछ और भी हैं और आदिवासी भाइयों की भी परम्पराओं के हिसाब से मनाये जाने वाले त्यौहार भी बाधित होंगे! ओवैसी ने प्रधानमंत्री को लिखा कि इस तरह की घटनाओं से देश की विविधता के साथ-साथ सभी समाजों को नुकसान भुगतना पड़ेगा !Read More: कोई भी राजनीतिक दल भड़काऊ भाषण देकर मणिपुर हिंसा को न बढाए : सुप्रीम कोर्ट !
ये भी पढ़ें
Asaduddin Owaisi ने कांवड़ यात्रा पर किया कटाक्ष, UCC से जोड़ा मीट की दुकानें बंद कराए जाने का मामला