


समोसा, जलेबी, लड्डू हमारे खानपान ही नहीं, बल्कि परंपराओं में बसे हुए हैं। हजारों साल से कई सारे व्यंजन हमारे जीभ का स्वाद बढ़ा रहे थे। मगर अब लाइफस्टाइल और वक्त बदलने से इनका सेवन नुकसानदायक बनता जा रहा है। भारत सरकार ने ऐसे फूड्स के लिए सिगरेट जैसी खतरनाक वार्निंग जारी करने का आदेशदिया है। ये फूड्स भारत में काफी लोकप्रिय हैं।
मोटापा खत्म करने का तरीका
भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय और प्रधानमंत्री की ईट राइट इंडिया पहल के तहत यह कदम उठाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य भारत को मोटापे से मुक्त बनाना है। जिसके लिए सार्वजनिक जगहों पर शुगर और ऑयल बोर्ड लगाए जाएंगे। FSSAI ने इसकी झलक दिखाते हुए 14 फूड्स के अंदर मौजूद नुकसानदायक तेल, चीनी और कैलोरी की जानकारी दी है।
यह कदम लोगों को जागरुक करने के लिए किया जा रहा है। ताकि वो एक हेल्दीचॉइस बना सकें। जो आगे चलकर उन्हें ना सिर्फ फिट बनाए रखे बल्कि दिल कीबीमारी, डायबिटीज और कैंसर आदि का खतरा भी कम करे।