मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध कोयला कारोबारी विनोद अग्रवाल ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि व्यापार के साथ अगर सेवा का भाव जुड़ जाए, तो समाज में सकारात्मक बदलाव लाना संभव है। एडेलगिव हुरून इंडिया फिलैंथ्रॉपी 2025 की सूची में उन्हें देशभर में 71वां स्थान मिला है, जबकि मध्य प्रदेश में वे लगातार पांचवीं बार पहले स्थान पर रहे हैं।
वर्ष 2024-25 में विनोद अग्रवाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, पशु कल्याण, गरीबी और कुपोषण जैसे क्षेत्रों में 19 करोड़ रुपये दान किए। उनका कहना है — "जब व्यापार बढ़े, तो समाज को भी लाभ मिलना चाहिए। समाजसेवा से विचारों में शुद्धता और व्यापार में पारदर्शिता आती है।
अग्रवाल ने हाल ही में अन्नपूर्णा मंदिर परिसर में विशाल किचन बनवाया है, जहाँ से रोज़ाना 2 से 3 हजार लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। उनके फाउंडेशन द्वारा मुफ़्त योग सेंटर, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े प्रोजेक्ट भी संचालित किए जा रहे हैं।
वे हुरून इंडिया रिच लिस्ट में भी शामिल हैं। और प्रदेश में पहले स्थान पर हैं । उनके अलावा एमपी के सुधीर अग्रवाल को देश में 98वां स्थान मिला है।