


मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश तो कहीं मध्यम और हल्की बारिश हो रही है। इस समय मानसून ट्रफ सेंट्रल मप्र से होते हुए गुजर रही है, इसलिए लगातार बारिश की गतिविधियां बनी हुई है। अगले दो तीन दिन भी पूर्वी एमपी में अनेक स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है, पश्चिम एमपी में बारिश की तीव्रता में थोड़ी कमी आ सकती है, वहीं भोपाल में भी दो दिनों बाद तेज बारिश के आसार बन रहे हैं। रविवार को सीजन मे पहली बार जबलपुर के बरगी डैम के 9 गेट खोले गए। वहीं शहडोल में शनिवार रात से सुबह तक हुई बारिश ने हालत बिगाड़ दिए।
एमपी में अब तक 294 मिमी से ज्यादा बारिश
प्रदेश में अब तक 294.1 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य बारिश के मुकाबले ज्यादा है। सबसे अधिक बारिश मंडला में हुई है। 1 जून से अब तक यहां 567. 1 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि औसत बारिश 241 मिमी होनी चाहिए। इसी प्रकार सबसे कम 131.5 मिमी बारिश बुरहानपुर में हुई है। यहां औसत बारिश 175.9 होनी चाहिए।