आरएसी टिकट कंफर्म होते ही यात्रियों को मिलेगा मोबाइल पर मैसेज, टीटीई से पूछने की जरूरत खत्म
रेलवे यात्रियों को अब आरएसी टिकट के कंफर्म होने पर मोबाइल पर तुरंत सूचना मिलेगी। रेलवे की नई व्यवस्था के तहत जैसे ही किसी यात्री की आरएसी टिकट पूरी बर्थ में अपग्रेड होती है, उसकी जानकारी तत्काल SMS या मैसेज के रूप में यात्री के मोबाइल पर भेज दी जाएगी।


Ramakant Shukla
Created AT: 5 hours ago
69
0

रेलवे यात्रियों को अब आरएसी टिकट के कंफर्म होने पर मोबाइल पर तुरंत सूचना मिलेगी। रेलवे की नई व्यवस्था के तहत जैसे ही किसी यात्री की आरएसी टिकट पूरी बर्थ में अपग्रेड होती है, उसकी जानकारी तत्काल SMS या मैसेज के रूप में यात्री के मोबाइल पर भेज दी जाएगी।
अब तक यात्रियों को अपनी कंफर्म सीट की स्थिति जानने के लिए टीटीई से बार-बार पूछना पड़ता था, जिससे असुविधा और भ्रम की स्थिति बनती थी। लेकिन अब यात्रियों को यह झंझट नहीं झेलनी होगी। जैसे ही सीट कंफर्म होती है, स्वचालित रूप से सूचना मोबाइल पर मिल जाएगी।
इस नई सुविधा से यात्रियों को न केवल राहत मिलेगी, बल्कि बैठकर यात्रा कर रहे यात्रियों को पूरी बर्थ मिलने से उनकी यात्रा भी पहले से कहीं अधिक सुविधाजनक और आरामदायक हो जाएगी।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम