मध्यप्रदेश के 23 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, शहडोल, जबलपुर, रीवा, सतना सहित कई जिले प्रभावित
मध्य प्रदेश के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश का दौर रविवार को भी बना रहा, जिससे कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। आज भी मौसम विभाग ने शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज और मैहर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।


Ramakant Shukla
Created AT: 8 hours ago
17
0

मध्य प्रदेश के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश का दौर रविवार को भी बना रहा, जिससे कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। आज भी मौसम विभाग ने शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज और मैहर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मध्यप्रदेश के 23 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट
नदी किनारे बसे 100 से अधिक गांवों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। भारी बारिश का सबसे ज्यादा असर ग्वालियर-चंबल अंचल के श्योपुर और शिवपुरी जिलों के साथ-साथ विंध्य-महाकोशल क्षेत्र के शहडोल और सिवनी में देखने को मिल रहा है। रविवार सुबह शहडोल रेलवे स्टेशन परिसर, जीआरपी थाना और रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया, जिससे ट्रेनों की रफ्तार धीमी करनी पड़ी।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम