


मध्य प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। अब इसका असर स्कूली शिक्षा पर भी दिखने लगा है। प्रदेश के तीन जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।
जबलपुर जिले में लगातार बारिश और अगले 48 घंटों में भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने 7 और 8 जुलाई को स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है। कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इन दो दिनों में शासकीय, अशासकीय, मान्यता प्राप्त सीबीएसई, आईसीएसई और नवोदय विद्यालयों में अवकाश रहेगा।
मंडला जिले में भी बारिश की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने 7 और 8 जुलाई को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।
कटनी जिले में भारी बारिश के चलते कलेक्टर दिलीप यादव ने 7 जुलाई को सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश की घोषणा की है। जिले में पिछले तीन दिनों से तेज बारिश हो रही है और रात में भी भारी वर्षा के आसार हैं।