


गर्मियों में धूल और पसीने के कारण हमारी त्वचा डल और बेजान हो जाती है। चिलचिलाती धूप स्किन को न सिर्फ थका देती है, बल्कि उसकी चमक भी छीन लेती है। ऐसे में लोग कई तरह के उपाय करते हैं ताकि वे इस समस्या से निजात पा सकें। लेकिन केमिकल से भरपूर प्रोडक्ट्स कुछ खास कमाल नहीं कर पाते हैं और इनका इस्तेमाल भी आपको नुकसान पहुंचा सकता है। अगर आप कुछ ऐसे विकल्प की तलाश में हैं जो आपको बिना साइड इफेक्ट के फायदा पहुंचा सके, तो तरबूज का छिलका एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
तरबूज के छिलके के फायदे
तरबूज के छिलके में भरपूर मात्रा में पानी, विटामिन-ए, सी, बी6 और एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो चेहरे की सूजन, जलन और रैशेज को कम करते हैं। आइए इसके फायदों के बारे में जानते हैं:
फेस कूलिंग पैक
तरबूज का छिलका काटकर उसे फ्रिज में कुछ देर ठंडा होने के लिए रख दें। इसके बाद छिलके को चेहरे पर रगड़ें। इससे गर्मी में चेहरे को ठंडक मिलती है और स्किन ग्लो करने लगती है।
पिंपल्स और दाग-धब्बों को दूर करे
तरबूज के छिलकों में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। इसे पीसकर आप चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे पिंपल्स कम होंगे और दाग-धब्बे भी दूर होंगे।
डार्क सर्कल्स को गायब करे
आजकल लोग नींद पूरी नहीं लेते हैं। ऐसे में उनकी आंखों के नीचे काले घेरे हो जाते हैं। इससे खूबसूरती में दाग लग जाता है। डार्क सर्कल्स की समस्या से तरबूज का छिलका राहत दिला सकता है। इसे काटकर आंखों पर कुछ मिनट के लिए रख दें। ये न सिर्फ आंखों को आराम देगा बल्कि डार्क सर्कल्स भी धीरे-धीरे कम होंगे।
स्किन टोन निखारे
तरबूज के छिलके का रस निकालकर उसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर भी चेहरे पर जरूर लगाना चाहिए। इससे आपकी त्वचा की रंगत निखरने लगेगी और चेहरे पर नेचुरल ग्लो भी आएगा।
सनबर्न में राहत
गर्मी में धूप से हमारी त्वचा जल जाती है। ऐसे में तरबूज का छिलका वरदान से कम नहीं होता है। तरबूज के छिलके को ठंडा करके प्रभावित हिस्से पर लगाने से जलन में राहत मिलती है और स्किन जल्दी ठीक होती है।
तरबूज के छिलके का इस्तेमाल करने के 2 आसान तरीके
टोनर के रूप में
तरबूज के छिलके का रस निकालकर उसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे आपकी त्वचा की रंगत निखरने लगेगी और चेहरे पर नेचुरल ग्लो भी आएगा।
फेस पैक के रूप में
तरबूज के छिलकों को पीसकर चेहरे पर लगाएं। इससे पिंपल्स कम होंगे और दाग-धब्बे भी दूर होंगे। आप इसे फ्रिज में ठंडा करके भी लगा सकते हैं जिससे चेहरे को ठंडक मिलेगी और स्किन ग्लो करेगी।