सेमीफाइनल में France ने Morocco को 2-0 से हराकर लगातार दूसरी बार विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फ्रांस अब 18 दिसंबर को फाइनल में अर्जेंटीना (Argentina) से भिड़ेगा।
France लगातार दूसरी बार फाइनल में
बीती रात फ्रांस और मोरोक्को के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में फ्रांस ने मोरोक्को को हराकर लगातार दूसरी बार विश्व कप की ट्रॉफी उठाने को तैयार है। गुरुवार को देर रात खेले गए मुकाबले में फ्रांस शुरु से ही मोरोक्को की टीम पर भारी दिखाई दे रहा था। फ्रांस ने मैच के शुरुआती पाँच मिनट में ही गोल दाग कर 1-0 की बढ़त बना ली थी और पहले हॉफ तक फ्रांस इस लीड को बरकरार रखने में कायम रहा।
दूसरे हॉफ की शुरुआत में मोरोक्को की टीम ने काफी आक्रमक नजरिए के साथ शुरुआत की पर वह अपने एक भी गोल को कनवर्ट नहीं कर पाई। मैच के 67 वें मिनट में मोरक्को ने दो बदलाव भी किए, मोरोक्को ने यूसुफ एन नेसरी और बुफाल को सब्सिटिट्यूट कर उनकी जगह हमदुल्लाह और अबौखलाल को मैदान में लाया। लेकिन इसका कोई फायदा मोरोक्को की टीम नहीं उठा पाई। 79 वें मिनट में फ्रांस के रैंडल कोलो मुआनी ने दूसरा गोल कर फ्रांस को 2-0 की बढ़त दिलाई।
Morocco ने जीता फैन्स का दिल
आपको बता दें कि मोरोक्को विश्व कप के फाइनल में पहुँचने वाली पहली अरब टीम बन गई है। भले ही मोरोक्को का खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया हो पर मोरोक्को की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में बड़ी-बड़ी टीमों को हरा कर विश्व फुटबॉल में एक नया स्थान प्राप्त कर लिया है। बता दें कि मोरक्को तीसरे स्थान के लिए 17 दिसंबर को क्रोएशिया से भिड़ेगा।
ये भी पढ़े: संसद में बोले Ashwini Vaishnaw, वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में नहीं दी जाएगी रियायत
Comments (0)